Saturday, March 31, 2018

01 *ऐ मेरे मलिक !!!* *आशीर्वाद की वर्षा करते रहो l*



02    *एक दिन उम्र ने तलाशी ली,*
   *तो जेब से लम्हे बरामद हुए*

       *कुछ ग़म के थे,_*
        *कुछ नम से थे,_*
      *कुछ टूटे हुए थे,_*

          *जो सही सलामत मिले..*

            *वो बचपन के थे..!!*
*तब"खिलौने जिंदगी"थे*
*आज "जिंदगी खिलौना" है*
  
*🍀🍀🙏🏿🙏🏿शुभ प्रभात🙏🏿🙏🏿🍀🍀*



*किसी का सरल स्वभाव*
    *उसकी कमज़ोरी नहीं होता है*
         *उसके संस्कार होते है*
💐 💐"सुप्रभात"💐 💐


  03*ग्रुप के समस्त ब्राम्हणों से अनुरोध है कि  पूरा संदेश पढें और एक ब्राह्मण को भेजे*

*सभी ब्राह्मणों के लिए अति महत्वपूर्ण कर्म*

1- ईश्वर की आराधना एवं पूजा पाठ
2.जनेऊ धारण करना ।
3.,नित्य स्नान ।
4.गऊ पूजा।  
5.प्राचीन हिंदू धर्मग्रंथों एवं शास्त्रों का अनुशीलन  ।
6.सदाचार आचरण ।
7.मांसाहार और मदिरा से दूर रहें ।
8  अपने बच्चो को शिक्षा के साथ साथ संस्कार भी दें।
9.धूम्र पान से दूर रहें ।
10.महिलाओ का सम्मान करें ।
11.झूठ का परित्याग करें ।
12.मीठी वाणी बोलें मृदुभाषी बनें  ।
13-सनातन हिंदू धर्म का प्रचार प्रसार करें ।
14- आरक्षण का पुरेजोर विरोध करें ।  
15 - ब्राह्मणों का यथासम्भव सहयोग करें ।
16 - अपने ब्राह्मण जाति के प्रति विशेष स्नेह एवं आत्मीयता का भाव प्रदर्शित करें।  
17- ब्राह्मण लड़के/लड़कियाँ अन्तर्जातीय (अन्य जाति में) एवं विधर्मियों के साथ विवाह से बचें ।
18-  ब्राह्मण लड़के/लड़कियाँ अन्य जाति में प्रेम से बचें।
19- किसी दूसरी जाति या धर्म की बुराई न करें ।
20- अधिक से अधिक दोस्ती ब्राह्मणों से करने की कोशिश करें।
21- ब्राह्मण हमेशा गुटों में रहें चाहे कालेज हो,सरकारी/गैरसरकारी प्रतिष्ठान हो अथवा फिर अपनी सोसाइटी ।
22 - ब्राह्मण अपने समाज की कुरीति दहेज प्रथा से बचें।
23-सम्पन्न ब्राह्मण गरीब ब्राह्मणों की सहयता करें।
24.- डाक्टर एवं अधिवक्ता ब्राह्मण,गरीब ब्राह्मणों से फ़ीस ना लें या कम लें तथा ब्राह्मण शिक्षक गरीब ब्राह्मण बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान करें ।
26. हलो हाय की जगह जय श्री परशुराम अथवा हरि 🕉 अथवा जय श्री राम बोलें।

 सहमत हों तो ज्यादा से ज्यादा ब्राह्मणों को शेयर करें या एक ब्राह्मण को तो जरूर शेयर करें

ब्राह्मण हित और ब्राह्मण एकता पर काम करते रहैं ।

*जय श्री परशुराम*



04 *🌿आज का विचार🌿*
*शीशा गलती से टूट जाता है और...*
*रिश्ता ग़लतफ़हमियों से...*
*रिश्तो में ग़लतफ़हमियां ना आने दें क्योंकि...*
*जीभ पर लगी चोट जल्दी ठीक होती है...*
*जबकि जीभ से लगी चोट कभी ठीक नहीं होती है...*
😊🍀🙏🌹💐🌹🙏🍀😊
  *""खुश रहिये सदा मुस्कुराते रहिये""*
          *🌹हँसते रहिये हंसाते रहिये🌹*
                    🐚☀🐚
                *🐾स्नेह वंदन🐾 *       
                🌹🌹🌹🌹🌹
     *😊🍀🙏शुभ प्रभात🙏🍀😊* *आपका दिन शुभ और मंगलमय हो*





05 *यक़ीन करना सीखो..*
*शक तो सारी दुनिया*
*करती है...!*
       *और जब लेती है तो,*
       *लिहाज नहीं  करती*
  *दुनिया  में दो ‘पौधे’  ऐसे हैं*
       *जो कभी मुरझाते नहीं*
                    *और*
       *अगर जो मुरझा गए तो*
      *उसका कोई इलाज नहीं।*
      *पहला –* *‘नि:स्वार्थ प्रेम’*
              *और*
     *दूसरा –* *‘अटूट       विश्वास’* ।।
        *Good morning*
*🍀शुभ प्रभातम्🍀*




*फिर भी लोगो को वह प्रिय नहीं है*
*कोयल किसी को धन नहीं देती*
*फिर भी लोगो को वह प्रिय है*

*फर्क सिर्फ मीठी बोली का है*
*जिससे सब अपने बन जाते है*
🌹💞💝👏👏🙊🌹
*आँखे बंद करने से..*
     *मुसीबत नहीं टलती .!*
                 *और .*
      *मुसीबत आए बिना ..*
       *आँखे नहीं खुलती...*

    *छल* में बेशक *बल* है
                 लेकिन
 *प्रेम * में आज भी *हल* है..
🌴  🌹💞💝
   *🌹माना कठिनाई आने से आदमी अकेला हो जाता है,*

          _*🌹कभी टूटते हैं,*_
      _*तो कभी बिखरते हैं…*_
      _*विपत्तियों में इन्सान,*_
       _*ज्यादा निखरते हैं…*_
🙏 सुप्रभात 🙏

*दो बातों की गिनती करना छोड़ दीजिए*.....

*खुद का दुख......*
*दूसरों का सुख....*

*जिन्दगी आसान हो जाएगी*

      *🙏🏻सुप्रभात🙏🏻*

No comments:

Post a Comment

विश्वकर्मा जी के 108 नाम

 भगवान विश्वकर्मा जी के 108 नाम उनके विभिन्न गुणों, क्षमताओं और दिव्यता को दर्शाते हैं। यहाँ विश्वकर्मा जी के 108 पवित्र नामों की सूची दी गई...