Saturday, March 17, 2018

सर्वश्रेष्ठ आध्यात्मिक विचार

करम    तेरे   अच्छे   हैं    तो

किस्मत    तेरी   दासी    है

नियत   तेरी  अच्छी   है   तो

घर  में  मथुरा  काशी  है



Spiritual Thoughts in Hindi

सप्ताह में सात वार होते हैं और आठवां वार है आपका परिवार।
जबतक आठवां वार ठीक नहीं होगा आपके सातों वार बेकार हैं।।

Anmol Adhyatmik Vichar

अगर उपवास से भगवान खुश होते
तो कई दिनों से भूखा वो भिखारी सबसे खुशनसीब इंसान होता

प्रेरक आध्यात्मिक विचार

इंसान अपनी खुद की नज़रों में सही होना चाहिये
दुनिया की छोड़िये
दुनिया तो भगवान् से भी दुःखी है

Spiritual Quotes Hindi

उपवास अन्न का नहीं
बुरे विचारों का करें

Adhyatmik Vachan
जीवन में कुछ पाना है तो झुकना सीखिए
कुएं में उतरने वाली बाल्टी झुकती है तब ही पानी लेकर आती है

Spiritual SMS in Hindi

दूसरों का भला कीजिये लाभ होगा
क्यूंकि भला का उल्टा लाभ होता है
दूसरों पर दया करोगे तो सदा याद किये जाओगे
क्यूंकि दया का उल्टा याद होता है

आध्यात्मिक प्रवचन

दुनिया आपको तब तक नहीं हरा सकती
जब तक आप खुद से ना हार जाओ

Hindi Spiritual Vichar

किसी ने पूछा कि अच्छी किताबें पढ़ते हैं तो नींद आने लगती है
लेकिन सिनेमा में फिल्म देखते हैं तो नींद नहीं आती
एक सन्यासी ने सुन्दर जवाब दिया कि –
“नींद हमेशा फूलों की सेज पर ही आती है
काँटों के बिस्तर पर नहीं”

Whatsapp Spiritual Status Hindi

इंसान बुरा उस वक्त बनता है
जब वो खुद को दूसरों से अच्छा मानने लगता है

Hindi Spiritual Messages

परिवार व्यक्ति का वह सुरक्षा कवच है
जिसमें रहकर व्यक्ति सुख शांति का अनुभव करता है

Hindi Spiritual Status for Whatsapp

सेठ को हे सेठ संवारो
निर्धन को हे दातार
पलभर में झोली भर दे यो लखदातार
अर्थ – “हे प्रभु सेठों के उद्धार के लिए आप स्वयं सबसे बड़े सेठ है वैसे ही गरीबों के लिए सबसे बड़े दाता भी आप हैं, ये नादान आपके सामने झोली फैलाये खड़ा है, ईश्वर आपकी कृपा पलभर में झोली भर जायेगी”

Hindi Spiritual Thoughts

तू वही करता है जो तू चाहता है
लेकिन होता वही है जो मैं चाहता हूँ
इसलिए तू वो कर जो मैं चाहता हूँ
फिर वही होगा जो तू चाहता है

आध्यात्मिक सद्विचार

फल लगने पर वृक्ष नीचे की ओर झुक जाते हैं
वैसे ही सज्जन पुरुष धन और ज्ञान आते ही और विनम्र हो जाते हैं

Spiritual Updesh

उपदेश वाणी से नहीं
आचरण से प्रस्तुत किया जाता है

Spiritual Whatsapp Quotes

जब कल का दिन देखा ही नहीं
तो आज का दिन क्यों खोयें
जिस घड़ी में हंस सकते हैं
उस घड़ी में कल के लिए क्यों रोयें

आध्यात्मिक प्रेरक विचार

शब्द मुफ्त में मिलते हैं
आप जैसा उपयोग करेंगे
वैसी कीमत चुकानी पड़ेगी
ये आध्यात्मिक विचार आपको कैसे लगे हमें कमेंट करके जरूर बताइये और यह विचार आप अपने सगे सम्बन्धियों और मित्रों के साथ भी जरूर शेयर कीजिये| हिंदीसोच से जुड़े रहिये और नयी जानकारियां अपने ईमेल पर प्राप्त करने के लिए हमें सब्स्क्राइब करें..Subscribe करने के लिए यहाँ क्लिक करें

No comments:

Post a Comment

विश्वकर्मा जी के 108 नाम

 भगवान विश्वकर्मा जी के 108 नाम उनके विभिन्न गुणों, क्षमताओं और दिव्यता को दर्शाते हैं। यहाँ विश्वकर्मा जी के 108 पवित्र नामों की सूची दी गई...