Monday, April 9, 2018

सबसे ज्यादा श्रेष्ट और अच्छा समय.


*वक्त तो सिर्फ़ वक्त पर ही बदलता है.
बस एक सिर्फ़ इंसान ही ऐसा है.
जो किसी वक्त बदल जाता हैं.*


*ज़िन्दगी का सबसे बड़ा रहस्य यह है कि हम जानते है. कि हम किसके लिए जी रहें है.लेकिन ये कभी नहीं जान पाते कि हमारे लिए कौन जी रहा है.*


*जिंदगी में एक दूसरे के जैसा होना जरुरी नहीं होता, एक दूसरे के लिए होना जरुरी होता हैं.*



*इसलिए कहते है,हमारा व्यवहार कई बार हमारे ज्ञान से अधिक अच्छा साबित होता है.क्योंकि जीवन में जब विषम परिस्थियां आती है.तब ज्ञान हार सकता है.किन्तु व्यवहार से हमेशा जीत होने की संभावना रहती है.*



🙏🏼*JIYO SHANTI SE*👏🌿


🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹

*कोयल अपनी भाषा बोलती है,*
       *इसलिये आज़ाद रहती हैं*
*किंतु तोता दूसरे कि भाषा बोलता है,*
       *इसलिए पिंजरे में जीवन भर गुलाम रहता है*
*अपनी भाषा,*
     *अपने विचार और*
    *"अपने आप" पर* *विश्वास करें..!*
*🌺सत्य पर चलने वाला परेशान हो सकता हैं, पराजित नहीं🌺*

      *🌹🙏 सुप्रभात 🙏🌹*


*महसूस होता है*
*कि दूसरों का जीवन*
*अच्छा है............*

*लेकिन*
*हम ये भूल जाते है कि*
*उनके लिए*
*'हम भी दूसरे ही है..."*

  *🙏सुप्रभात🙏*

दर्शने स्पर्शणे वापि श्रवणे भाषणेऽपि वा।
यत्र द्रवत्यन्तरङ्गं स स्नेह इति कथ्यते॥

भावार्थ :

यदि किसी को देखने से या स्पर्श करने से, सुनने से या बात करने से हृदय द्रवित हो तो इसे स्नेह कहा जाता है॥

1 comment:

  1. Casino Roll
    A quick 벳익스 glance at the history of online 폰타나 벳 gambling. Learn how casinos 네임드사다리 began, how the technology changed, and how the casino game has 에그 벳 been  Rating: 2.7 · ‎Review by 실시간바카라사이트 CasinoRoll

    ReplyDelete

विश्वकर्मा जी के 108 नाम

 भगवान विश्वकर्मा जी के 108 नाम उनके विभिन्न गुणों, क्षमताओं और दिव्यता को दर्शाते हैं। यहाँ विश्वकर्मा जी के 108 पवित्र नामों की सूची दी गई...